ईंट के दामों में बढ़ोतरी, लोगों की बढ़ी परेशानी

ईंट के दामों में बढ़ोतरी, लोगों की बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:03 PM

वीरपुर

18 मई से पूरे जिले में ईंट के दाम में हुई बढ़ोतरी ने घर बना रहे लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. सरकारी योजनाओं से लेकर निजी गृह निर्माण तक में बढ़े हुए ईंट के दाम लोगों को पस्त कर रहे हैं. जानकारी अनुसार फरवरी और मार्च के महीने में ईंट का दाम दस रुपये था, जो धीरे-धीरे बढ़कर अब 12 रुपये हो गया है. मात्र चार महीने के भीतर ईंट के दाम में दो से ढ़ाई रुपये की हुई बढ़ोतरी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. बसंतपुर प्रखंड के पवन कुमार, नितेश कुमार, नरेश गुप्ता, उमेश मेहता, बिन्देश्वरी मेहता, सचिंद्र शर्मा आदि लोगों ने कहा कि ईंट के दाम में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से हमलोगों के गृह निर्माण का कार्य बाधित हो गया है. ईंट के दाम में होने वाली बढ़ोतरी का कोई सिस्टम नहीं है. ईंट भट्ठा मालिक अपने हिसाब से ईंट का दाम तय करते हैं, जो सरकारी मानक से भी बहुत अधिक होता है. जिला प्रशासन को इसपर ठोस कदम लेनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version