लंबित अनुदान की मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहा जारी
हड़ताल के दौरान कॉलेज का सारा काम काज ठप रहा
वीरपुर. भीमनगर स्थित मोद नारायण इंटर कॉलेज के कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हड़ताल के दौरान कॉलेज का सारा काम काज ठप रहा. हड़ताल पर बैठे कर्मी अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. जानकारी अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार मोदनारायण इंटर कॉलेज भीमनगर का प्रबंध समिति की सूची अध्यक्ष द्वारा नहीं भेजे जाने के कारण पिछले करीब तीन वर्षों का महाविद्यालय का अनुदान नहीं मिल सका है. इससे आक्रोशित शिक्षिकेत्तर कर्मियों व अन्य कर्मियों ने महाविद्यालय परिसर में सोमवार से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर बने हैं. मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि दिलीप ठाकुर, दिनेश प्रसाद मेहता, प्रमोद कुमार मेहता, पवन कुमार रामेश्वर साह, ब्रह्मदेव मेहता, सदावृक्ष सिंह, हरीशचंद मेहता, राम नारायण मेहता, दामोदर झा, अशोक यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है