1,53,840 भारतीय रुपये व 2,440 रुपये नेपाली मुद्रा बरामद
एक गिरफ्तार, हरिहरपट्टी पिपरा का है निवासी
एक गिरफ्तार, हरिहरपट्टी पिपरा का है निवासी सुपौल. चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने सोमवार की देर शाम भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 01 लाख 53 हजार 840 भारतीय रुपये के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर का सीमा स्तंभ 206/1 के पास एसएसबी का एक चेक पोस्ट है. जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है. इस चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों द्वारा करने के पश्चात ही आने-जाने की अनुमति दी जाती है. इस क्रम में एक व्यक्ति पैदल हाथ में बैग लिए नेपाल से भारत जा रहा था. जिसे उनि अश्वनी दबास के नेतृत्व में चेक पोस्ट पर तैनात अन्य 03 कार्मिकों के दल द्वारा रोककर पूछताछ के साथ विधिपूर्वक रूप से तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में उसके पास से 01 लाख 53 हजार 840 भारतीय रुपये एवं 02 हजार 440 नेपाली रुपये पाये गए. जिनका कोई भी वैध दस्तावेज उक्त व्यक्ति के पास नहीं था. जिसके बाद रुपये जब्त किया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजवीर कामत हरिहरपट्टी पिपरा के रूप में की गयी. आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त रुपये व हिरासत में लिए गए व्यक्ति को सीमा शुल्क विभाग भीमनगर को सुपुर्द किया गया.