10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय दिवस : भारतीय सैनिक विश्व का सबसे बड़ा फौज : गोपाल

बीएसएस कॉलेज में हो रहा कार्यक्रम, उर्जा मंत्री करेंगे उद्घाटन

– पूर्व सैनिकों का महाकुंभ आज, तैयारी पूरी – बीएसएस कॉलेज में हो रहा कार्यक्रम, उर्जा मंत्री करेंगे उद्घाटन – मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे लेफ्टिनेंट जेनरल अशोक कुमार चौधरी (अवकाश प्राप्त) सुपौल. पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बिहार द्वारा 16 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सुपौल की धरती पर कोसी प्रमंडल इकाई के बैनर तले विजय दिवस सह शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष सह प्रांत प्रभारी गोपाल मिश्रा ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं पराक्रम से पाकिस्तान को 93 हजार सैनिकों को आत्म समर्पण करने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्तान सेना का नेतृत्व कर रहे जेनरल नियाजी ने हार स्वीकार कर घुटने टेक दिया. उनके सर्विस रिवाल्वर व कंधे पर लगे बिल्ले को भारतीय सेना के नेतृत्व कर रहे जेनरल अरोड़ा को सौंप दिया गया. इसके बाद भारतीय सेना ने विश्व के मानचित्र पर एक नया देश बंगलादेश को जन्म दिया. उस ऐतिहासिक पलों को याद रखने के लिए बलिदानी वीर सैनिकों के सम्मान में हर वर्ष विजय दिवस मनाया जाता है. श्री झा ने कहा कि भारतीय सैनिक विश्व का सर्वश्रेष्ठ फौज है. जो वेतन वर्दी भत्ता शोहरत के लिए नहीं अपितु भारत माता एवं तिरंगे की आन बान शान के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों का उत्सर्ग करते है. इसलिए भारतीय सेना अजेय और अपराजेय योद्धा है. बताया कि बिहार का पूर्व सैनिकों का सबसे बड़ा महाकुंभ कोसी की धरती पर सुपौल में आयोजित होने जा रहा है. बीएसएस कॉलेज सेमीनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जेनरल अशोक कुमार चौधरी (अवकाश प्राप्त), विशिष्ट अतिथि मेजर जेनरल राजेश कुमार झा, प्रकाश चंद्र, बिग्रेडियर प्रणव कुमार, प्रदेश अध्यक्ष कर्नल एमपी सिंह, राज्य सैनिक बोड के डायरेक्टर बिग्रेडियर मृगेंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ सैनिक भाग लेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे. पहली बार इस तरह के कार्यक्रम होने को लेकर बीएसएस कॉलेज को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें