कांग्रेस कार्यालय में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की मनायी गयी 40वीं पुण्यतिथि

उन्होंने जो देश के लिए कुर्बानियां दी उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:49 PM

सुपौल. देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 40 वीं पुण्यतिथि तथा देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया. जहां जिला अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिस प्रकार स्व इंदिरा गांधी ने देश के ग्रामीण विकास से लेकर औद्योगिक विकास, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, अपने दुश्मन से लोहा लेते हुए पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया. उन्होंने जो देश के लिए कुर्बानियां दी उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके द्वारा दिए गए शांति और अहिंसा की रास्ता पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं देश के प्रथम गृह मंत्री के जयंती पर लौह पुरुष को नमन करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के बाद प्रथम गृह मंत्री तथा उपप्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश को एक करते हुए समृद्ध और सशक्त बनाया. वह अद्वितीय है. इस मौके पर संजीय यादव, अनोखा सिंह, अभय तिवारी, शिवनंदन यादव, सोनू आजाद, रामचंद्र सिंह, दिनेश साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version