19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक भारत के निर्माण में इंदिरा गांधी की रही अहम भूमिका

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो जमील अनवर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया

राघोपुर. प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर हरिपुर पंचायत में प्रखंड अध्यक्ष के आवासीय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो जमील अनवर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी, दूरगामी सोच व उच्च दक्षता से आधुनिक भारत के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने वाली प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी को देश हमेशा उनके साहसिक कार्यों के लिए याद रखेगा. कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी उत्कृष्ट योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. मौके पर राधा देवी, फैयाज आलम, मो सुभान, मो लुकमान, मानिकचंद शर्मा, रामचंद्र शर्मा, आनंद शर्मा, सरोज जायसवाल, प्रदीप कुमार दास, मो मोतिउर रहमान, मो जेनिफ़, मो शहादत, जीवच राम, रामू मंडल, मो जमाल, मो मोहिद, टुनटुन मंडल, आदित्य गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें