किसान पाठशाला में किसानों को सूक्ष्म पोषक तत्व के प्रबंधन की दी जानकारी

क्षेत्र से जुड़े चिह्नित 25 किसानों ने इस पाठशाला में भाग लेकर कृषि विभाग की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:05 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्व से चयनित किसानों को इन दिनों किसान पाठशाला आयोजित कर सूक्ष्म पोषक तत्व का प्रबंधन एवं आईपीएम के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को बसंतपुर प्रखंड के कुसहर और बसंतपुर पंचायत में स्थानीय किसानों को विभाग द्वारा निर्धारित छह सत्रों में से तीसरे सत्र की जानकारी दी गयी. किसान पाठशाला में किसानों को कम लागत में विभिन्न उत्पादनों के समन्वित प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी. प्रखंड कृषि समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि कृषि विभाग के रोड मैप के अनुसार किसानों के बीच कुल छह सत्र में पाठशाला का आयोजन किया जाना है. जिसमें से दो सत्र का आयोजन किया जा चुका है. अब तीसरा सत्र का आयोजन हो रहा है. बुधवार को प्रखंड कृषि समन्वयक राजीव रंजन की अध्यक्षता में बसंतपुर पंचायत में किसान पाठशाला में आयोजन किया गया. जहां क्षेत्र से जुड़े चिह्नित 25 किसानों ने इस पाठशाला में भाग लेकर कृषि विभाग की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी ली. किसान पाठशाला में किसान देवकृष्ण यादव, सुखदेव पासवान, नूर आलम, ललन कुमार यादव, कपिलेश्वर यादव, उर्मिला देवी, माला देवी आदि किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version