Loading election data...

चौपाल में किसानों को दी गयी तिलहन व दलहन खेती की जानकारी

प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि किसान अपने अपने खेतों में बदल-बदल कर खेती करेंगे तो कम लागत में उपज अच्छी होगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 6:46 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को रबी फसल योजना से संबंधित किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि किसान अपने अपने खेतों में बदल-बदल कर खेती करेंगे तो कम लागत में उपज अच्छी होगी. उन्होंने किसानों को तिलहन व दलहन की खेती करने पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. गेहूं बीज, मसुर बीज, राई, सरसों का क्लस्टर में खेती करने के बारे में जानकारी दी गई. कहा कि आत्मा योजनाओं से संबंधित किसानों को प्रशिक्षण कार्यक्रम, पाठशाला, समूह गठन आदि के बारे में प्रशिक्षण लेकर खेतीबाड़ी करना चाहिए. मिट्टी की जांच से खेती बाड़ी करने ज्यादा लाभकारी होता. उद्यान से संबंधित ड्रीप स्पो क्लस्टर, केला, आम, स्ट्रॉबेरी, प्याज, मेथी, मिर्च अनुदानित दर पर किसानों को ऑनलाइन के माध्यम से मिलने वाली लाभ के संबंध में जानकारी दी गई. कहा कि कृषि विभाग समय-समय पर किसानों को उन्नत खेती के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य बीज सहित अन्य योजनाएं संचालित की जा रही है. किसान इसका लाभ अवश्य उठाएं. इस मौके पर कृषि समन्वय विरेन्द्र कुमार, बीएचओ एटीएम भागवत प्रसाद यादव, एटीएम विद्या सुमन, बीटीएम समन आफरीन, किसान सलाहकार देवेन्द्र कुमार भारती, किसान गणपत प्रसाद मेहता, भिखो मंडल, ओम प्रकाश मंडल, रमेश मेहता, ध्यानी मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version