Loading election data...

जागरूकता शिविर में विभिन्न योजनाओं की दी गयी जानकारी

जिला निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि पंचायतवार कार्य योजना के सफल क्रियान्वन के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की बैठक अलग-अलग तिथि में तय की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 5:56 PM

प्रतापगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र सुपौल द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें योजना एवं विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. सात निश्चय अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय, स्वयं सहायता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारियां दी गयी. जिला निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि पंचायतवार कार्य योजना के सफल क्रियान्वन के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की बैठक अलग-अलग तिथि में तय की गयी है. संबंधित सहायक प्रबंधक आईटी सुपरवाइजर, एमपीए एवं एसडब्लूओ काउंसलिंग कार्ड से पूर्व संबंधित पंचायत के कर्मी, पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं जीविका की कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर से संपर्क स्थापित कर प्रोत्साहित किया जाएगा तथा आवेदन प्राप्त करेंगे. आवेदन के साथ आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं का प्रमाण पत्र, अंक पत्र, बैंक पासबुक, फोटो आदि जमा करना होगा. इस अवसर पर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पदाधिकारी, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी व अन्य पदाधिकारीगण व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version