किशनपुर. बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा समाधान नींव विश्वास भारत के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों और स्कूली बच्चों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को आपदा मित्र की टीम प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरही पहुंचे. जिसमें संस्था के अध्यक्ष मो आदम, उपाध्यक्ष ताराकांत झा, कोषाध्यक्ष मो खालीक शाह, टीम संरक्षक हरिओम चक्रवती, सदस्य संतोष कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे. टीम ने स्कूली बच्चों को आपदा किसे कहते है, आपदा कितने प्रकार के होते है और आपदा के समय हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी. टीम ने प्राकृतिक आपदा बाढ़ से निपटने व बाढ़ सुरक्षा से संबंधित कई घरेलू उपाय बच्चों को बताया. जिसे जानकर बच्चे उत्साहित दिखे. जानकारी देते हुए राष्ट्रीय आपदा समाधान के जिलाध्यक्ष मो आदम ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा के मद्देनजर हमारी टीम बाढ़ प्रभावित इलाके में दौरा कर स्कूली बच्चों और लोगों को बाढ़ की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां देकर जागरूक कर रहे हैं, बताया कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. सचिव मनोज कुमार ने बताया कि हमारी टीम बाढ़ के अलावा कई और प्राकृतिक आपदा जैसे कि सुनामी, भूकंप, तूफान, ज्वालामुखी, विस्फोट, बर्फ़ीला तूफ़ान, ओलावृष्टि, जंगल की आग और बवंडर जैसी घटनाओं के बारे में भी लोगों और बच्चों को जागरूक कर रही है. ताकि आपदा जैसे विपदा में लोग, व जान-माल की नुकसान होने से बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है