19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण शिविर में सेविकाओं को पोषण ट्रैकर के बारे में दी जानकारी

प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजना कुमारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजना कुमारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सेक्टर 01 और 02 के सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में सीडीपीओ के द्वारा सभी सेविकाओं को बताया गया कि वह अपने क्षेत्र के लाभार्थी, जिनका नाम पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत किए हैं, उन सभी का मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड पोषण ट्रैकर पर लाभार्थी के प्रोफाइल में वेरीफाई कर दें. ताकि सभी लाभार्थी को प्रत्येक माह जो पोषाहार वितरण किया जाता है, उसकी जानकारी उन्हें मिलती रहे तथा सभी लाभार्थियों का मोबाइल नंबर को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर के पोषण ट्रैकर पर अद्यतन कर दें. ताकि मासिक रूप में उसे जो पोषाहार मिलता है, उसकी जानकारी उसे मिलती रहे. प्रशिक्षण में प्रखंड समन्वयक रतन प्रकाश के द्वारा पोषण ट्रैकर पर लाभार्थी को जोड़ने, आधार वेरिफिकेशन करने सहित अन्य प्रकार की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थी जैसे गर्भवती, धात्री, अति कुपोषित बच्चे तथा कुपोषित बच्चों के बीच प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण किया जाता है. पोषाहार वितरण के उपरांत संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषण ट्रैक्टर पर उस लाभार्थी के पोषाहार को अपडेट किया जाता है, जिसकी जानकारी पोषाहार प्राप्त लाभार्थी को मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से मिल जाती है. संबंधित लाभार्थियों का मोबाइल नंबर पोषण ट्रैकर पर वेरिफाई करना अतिआवश्यक है. प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षक का सीमा सोनी के द्वारा पीएमएमवीवाय, एमकेयूवाय, सीबीई, वीएसएसएनडी आदि पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षिका रंजन कुमारी, सुनीता कुमारी, सेविका राधा देवी, नूतन कुमारी, नीतू कुमारी, ममता देवी, शाबरा खातून, प्रमिला देवी, नीलम मंडल सहित अन्य मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें