वाहन की ठोकर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए सड़क पर थरबिट्टा वार्ड नंबर 14 के समीप रविवार की संध्या एक अज्ञात बाइक की ठोकर से एक 63 वर्षीय वृद्ध की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी
सुपौल. किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए सड़क पर थरबिट्टा वार्ड नंबर 14 के समीप रविवार की संध्या एक अज्ञात बाइक की ठोकर से एक 63 वर्षीय वृद्ध की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी अनुसार थरबिट्टा वार्ड नंबर 14 निवासी कमलेश्वरी यादव शाम के समय में घरेलू सामान के लिए दुकान गया था. वापसी के समय अज्ञात बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए पीएचसी किशनपुर में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान रविवार की रात करीब 09 बजे उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
ई रिक्शा पलटने से स्कूली छात्र सहित आठ लोग जख्मी
सुपौल.
सदर थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी पुल के समीप एक ई-रिक्शा के पलटने से उस पर सवार आठ यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमें 06 स्कूली छात्र भी शामिल हैं. जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह एक ई-रिक्शा सुपौल से किशनपुर की ओर जा रही थी. तभी चैनसिंहपट्टी पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें 08 लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सभी जख्मी खतरे से बाहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है