सड़क हादसे में जख्मी पंसस प्रतिनिधि की इलाज के दौरान में मौत
बसंतपुर प्रखंड के दीनबंधी पंचायत समिति सदस्य धनेश्वरी देवी के पति जयप्रकाश गोठिया का उपचार के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गयी
वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के दीनबंधी पंचायत समिति सदस्य धनेश्वरी देवी के पति जयप्रकाश गोठिया का उपचार के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गयी. वह 54 वर्ष के थे. मिलनसार स्वभाव रहने के कारण वह क्षेत्र में लोकप्रिय थे. उनके निधन पर लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. बसंतपुर मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि मौसम खेड़वार ने बताया कि 15 मई की शाम भीमनगर से अपने घर लौटते समय सामने से एक ट्रक की लाइट आने के बाद वे सड़क किनारे सड़क निर्माण कंपनी द्वारा रखे गये गिट्टी के ढेर पर गिर गए. इस दौरान उन्हें काफी चोट लगी थी. भीमनगर पुलिस के सहयोग से उन्हें वीरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया. गुरुवार से ही दरभंगा स्थित डीएमसीएच में उनका उपचार किया जा रहा था. शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे वें जिंदगी से हार गए. शनिवार को उनका दाह संस्कार दीनबंधी पंचायत के वार्ड नंबर 03 स्थित उनके पैतृक घर के समीप किया गया. इस दौरान बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के पंसस, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. स्व गोठिया अपने पीछे पत्नी धनेश्वरी देवी, दो पुत्र और दो पुत्री को छोड़ गए हैं.
कशहा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती जख्मी
त्रिवेणीगंज.
थाना क्षेत्र के कशहा गांव स्थित ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार दंपती अनियंत्रित होकर गिरकर जख्मी हो गये. जानकारी अनुसार मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के चौराहा कवियाही वार्ड नंबर 10 निवासी संदीप मुखिया अपनी पत्नी दीप्ति कुमारी के साथ शुक्रवार की शाम मेला देखने त्रिवेणीगंज बाजार जा रहे थे. इसी दौरान कशहा गांव स्थित ग्रामीण सड़क पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपत्ति गिरकर जख्मी हो गए. इस घटना में संदीप मुखिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जबकि उसकी पत्नी को मामूली चोटें लगी. जिसे राहगीरों एवं आसपास के लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है