मंडलकारा का किया गया निरीक्षण, नहीं मिला अवांछित सामग्री
निरीक्षण के क्रम में जेल के अंदर सभी वार्डों की तलाशी ली गई
– एसडीएम के नेतृत्व में किया गया निरीक्षण, कैदियों से की गयी पूछताछ सुपौल. अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के नेतृत्व में बुधवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार व सदर थानाप्रभारी अनिरुद्ध प्रसाद के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में जेल के अंदर सभी वार्डों की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में जेल के अंदर रह रहे कैदियों के पास से अवांछित सामग्रियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी. तलाशी के क्रम में सभी कैदियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में जेल के परिसर में कोई भी अवांछित वस्तु यथा मोबाइल, चार्जर इत्यादि पाई जाती है तो संबंधित कैदी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में जेल के कर्मियों से भी पूछताछ की गई एवं उन्हें भी जेल में अनुशासन का सख्ती से पालन कराए जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही किसी भी तरह से कोई भी कैदी किसी भी और असामाजिक गतिविधि में लिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें चिन्हित करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जेल अधीक्षक एवं अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वह नियमित रूप से जेल के अंदर तलाशी का अभियान जारी रखें तथा अवांछित वस्तु पाए जाने पर तुरंत कानूनी करवाई सुनिश्चित करें. निरीक्षण के क्रम में मेडिकल वार्ड के कर्मियों एवं मेडिकल वार्ड में इलाजरत कैदियों की भी जांच की गई तथा उन लोगों से भी पूछताछ की गई. जेल के निरीक्षण के बाद एसडीएम के द्वारा जेल में संधारित अभिलेख एवं संचिकाओं का अवलोकन किया गया एवं कैदियों के लिए किया जा रहे हैं गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
