सहकारिता विभाग के उप सचिव ने विभिन्न पैक्सों का किया निरीक्षण

निरीक्षण में उपसचिव ने पैक्स प्रबंधक को धान भंडारण व खरीद को लेकर कई निर्देश दिये

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:12 PM

छातापुर. बिहार सरकार सहकारिता विभाग के उप सचिव अब्दुल रब रविवार को छातापुर पहुंचे और विभिन्न पैक्सों का निरीक्षण किया. इस क्रम में छातापुर पैक्स गोदाम पहुंचे उपसचिव ने धान खरीद से संबंधित बिंदुओं की जांच की और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन से भी अवगत हुए. मौके पर वरीय बीसीओ सुपौल सूर्य ज्योति, छातापुर बीसीओ एसके सुमन मौजूद रहे. निरीक्षण में उपसचिव ने पैक्स प्रबंधक को धान भंडारण व खरीद को लेकर कई निर्देश दिये. वहीं धान विक्रय करने से लेकर भुगतान प्राप्त करने तक किसानों को कोई समस्या नहीं हो, इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया. उपसचिव ने छातापुर के अलावे ठूंठी, बलुआ, उधमपुर, माधोपुर व घीवहा पैक्स का भी निरीक्षण किया. बीसीओ एसके सुमन के अनुसार उधमपुर व बलुआ पैक्स ने गोदाम के अभाव में धान भंडारण की समस्या से अवगत कराया है और गोदाम निर्माण करवाने की मांग की गई है. विभागीय स्तर पर उपलब्ध कराये गये कृषि यंत्रों के संचालन कार्य से भी अवगत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version