सीएचसी छातापुर का निरीक्षण, सीएस ने दिए आवश्यक निर्देश

निरीक्षण के दौरान, वे सफाई व्यवस्था से नाखुश दिखे और आउटसोर्सिंग एजेंसी को सुधार लाने की हिदायत दी

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 7:08 PM

छातापुर. सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने गुरुवार को सीएचसी छातापुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. डॉ ठाकुर ने ओपीडी, निबंधन स्टॉल, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष और प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान, वे सफाई व्यवस्था से नाखुश दिखे और आउटसोर्सिंग एजेंसी को सुधार लाने की हिदायत दी. डॉ ठाकुर ने चिकित्सा पदाधिकारियों और सभी एएनएम को भव्या पोर्टल और यूविन पोर्टल पर एंट्री की अनिवार्यता बताई. उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष में शत-प्रतिशत प्रसव मरीजों का इंडोर रजिस्ट्रेशन भव्या पोर्टल पर करना है, जबकि बीसीजी और टेटनस इंजेक्शन की एंट्री यूविन पोर्टल पर आवश्यक रूप से की जानी चाहिए. ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों की भी भव्या पोर्टल पर एंट्री आवश्यक है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी. निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रभात भास्कर, बीएचएम रवींद्रनाथ शर्मा, एएनएम रीतू कुमारी, अंजलि कुमारी, और अन्य सीएचसी कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version