26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीएम ने किराना दुकानों पर मूल्य तालिका लगाने का दिया निर्देश

बैठक में जनवितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से खाद्यान्न वितरण करने से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी

त्रिवेणीगंज. अनुमंडल परिसर स्थित सभागार में आपूर्ति संबंधित मामलों को लेकर अनुमंडल अनुश्रवण समिति के सदस्यों की बैठक एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जनवितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से खाद्यान्न वितरण करने से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. साथ ही बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बिजली विभाग से संबंधित मामलों पर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित कनीय अभियंता राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि सभी समस्याओं का निष्पादन करा दिया गया है. शेष बचे मामले का जल्द निराकरण कर दिया जाएगा. बैठक में उपस्थित छातापुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि त्रिवेणीगंज अनुमंडल अंतर्गत सभी किराना दुकानों पर जाकर मूल्य तालिका सहित खानपान सामग्री की एक्सपायरी डेट की विधिवत जांच करें एवं अनुमंडल अंतर्गत सभी स्वीट कॉर्नर दुकानों पर जाकर मूल्य तालिका सहित खाने-पीने के सामग्री की एक्सपायरी डेट के साथ-साथ मिठाई का भी विधिवत जांच करें. ताकि उपभोक्ताओं को घटिया किस्म की मिठाई व एक्सपायर खाद सामग्री एवं अधिक राशि की वसूली पर अंकुश लग सके. अनुमंडल क्षेत्र के सभी गैस एजेंसियों संचालकों को गैस वितरक वाहनों पर मूल्य तालिका एवं माप तौल यंत्र रखने का सख्त निर्देश दिया गया. ताकि किसी भी लाभुकों को कम मात्रा में गैस एवं अधिक राशि की वसूली पर अंकुश लग सके. ताकि उपभोक्ताओं को कम वजन गैस वाले सिलेंडर की आपूर्ति नहीं की जा सके. बैठक में उपस्थित मापतौल निरीक्षक अनिल चौधरी को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि त्रिवेणीगंज अनुमंडल अंतर्गत किराना दुकान, मिठाई दुकान, खाद-बीज दुकान इत्यादि सभी दुकानों का माप तौल का जांच करें. ताकि उपभोक्ताओं को कम मात्रा में सामानों की आपूर्ति नहीं की जा सके. साथ ही अनुमंडल अंतर्गत सभी पेट्रोल पंप पर मिलने वाले पेट्रोल एवं डीजल जांच करने की बात कही. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने हॉकर द्वारा वितरण किए जाने वाले केरोसिन तेल के बारे में ससमय वितरण करने की चर्चा की. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आपूर्ति से संबंधित विभिन्न विभागों का सदस्यों द्वारा शिकायत की गयी है. जिसमें अधिकांश शिकायतों का निपटारा कर दिया गया. शेष बचे शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के सभी राशनकार्डधारी उपभोक्ता अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से अपना केवायसी कराने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एसएफसी मैनेजर अभिषेक कुमार के अनुपस्थित रहने का मामला जोर-शोर से उठाया. मौके पर प्रखंड प्रमुख काजल देवी, छातापुर प्रखंड प्रमुख अशिया देवी, छातापुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला परिषद सदस्य सोनम रानी, अरुण कुमार लल्लू, ब्रह्मानंद दीक्षित, कॉमरेड जयनारायण यादव, भूमि साह, प्रदीप कुमार मुन्ना, शालिग्राम पांडेय, गणेश झा, बोधी यादव, जयकृष्ण यादव, शमसेर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें