30 तक टाउन हॉल के सभी कार्यों को संपन्न करने का निर्देश
जिला मुख्यालय में नवनिर्मित टाउन हॉल के अंदर व परिसर में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया.
सुपौल. जिला मुख्यालय में नवनिर्मित टाउन हॉल के अंदर व परिसर में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया. डीएम ने वहां उपस्थित संवेदक आशीष को दीवार पैनलिंग को सही कराने, लोहा का दो सीढ़ी पूर्ण रूप से लगाने, परिसर के अंदर मत्स्य कार्यालय के भवन में केवल बाहरी सतह को रंगाई-पुताई का कार्य कराने का निर्देश दिया गया. संवेदक विनोद सोनी को पेभर ब्लॉक का कार्य पूर्ण कराने, सभी प्रवेश द्वार पर लोहा का गेट लगाने तथा गेट के पिलर में ग्रेनाइट लगाने का निर्देश दिया गया. उक्त दोनों संवेदकों को सभी तरह के कार्यों को हर हाल में 30 दिसंबर 2024 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर परियोजना निदेशक बुडको के संजीव कुमार हिमांशु समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है