मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा बहाल करने का निर्देश

मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा बहाल करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 5:55 PM

सुपौल. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मरौना प्रखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारी की समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मली राजू कुमार के द्वारा की गयी. सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से उनके द्वारा किए गए तैयारियों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया तथा किसी भी तरह की कमी नजर आने पर तुरंत संज्ञान में लाने का निर्देश दिया गया. ताकि प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा समय से उन कमियों को दूर किया जा सके. समीक्षा के बाद मरौना प्रखंड अंतर्गत सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की गयी. बैठक में सभी लोगों को मतदान की तैयारी के अंतिम चरण को देखते हुए पूर्ण रूप से सभी बिंदुओं पर निगरानी बनाये रखने का निर्देश दिया गया. सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को पूर्ण समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया. प्रायः मतदान का दिन करीब आने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ने की संभावना बनी रहती है. इसलिए सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की प्रचार की अवधि के समाप्ति के बाद सामान्य तौर पर विभिन्न तरह के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आते रहती है. इसलिए सभी को उस अवधि में विशेष रूप से अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. सभी सेक्टर पदाधिकारी को मतदान के शुरुआत के बाद प्रत्येक दो घंटे पर मतदान के प्रतिशत की जानकारी ससमय उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. ताकि अंतिम में सही मतदान प्रतिशत का गणना किया जा सके. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मरौना रचना भारतीय एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version