गोलचौक पर चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना
जांच के क्रम में बाइक के डिक्की की भी जांच की गई
वीरपुर. मुख्यालय स्थित गोल चौक पर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल की अध्यक्षता में मंगलवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जहां बगैर हेलमेट, ट्रिपल लोड, अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों को पकड़ा गया और उसके वाहनों को थाना लाया गया. थाना में जुर्माना की राशि वसूल की गयी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में मंगलवार को गोल चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें संदिग्ध वाहन चालकों की जांच की गई. जांच के क्रम में बाइक के डिक्की की भी जांच की गई. बताया कि अधूरे कागजात, बगैर हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग व नाबालिग चालकों खिलाफ कार्रवाई की गई है. जांच अभियान में थाना के पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है