15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय तस्कर कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार

उक्त तस्कर के बारे में पता चला कि चोरी के बाइक से मादक पदार्थ बेचने कोसी महासेतु के निकट किशनपुर आया हुआ है.

किशनपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर कोसी महासेतु और कोसी ढाबा के समीप पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया. किशनपुर पुलिस को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली की नेपाल से मादक पदार्थ के व्यवसायी एवं माफिया जिसके विरुद्ध मधुबनी जिला के लौकही एवं अन्धरामंठ थाना में मर्डर एवं शराब के कुल आठ कांड लंबित है. जो फरार चल रहे है. उक्त तस्कर के बारे में पता चला कि चोरी के बाइक से मादक पदार्थ बेचने कोसी महासेतु के निकट किशनपुर आया हुआ है. सूचना सत्यापन के बाद एक टीम गठित की गयी. टीम उक्त स्थल के ओर रवाना हुए कोसी पुल एवं कोसी ढाबा के बीच एनएच 27 पर एक व्यक्ति पुलिस वाहन देखकर बाइक घुमाकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहायता से उसे पकड़ लिया गया. जब उनसे नाम पता पूछा गया तो इनके द्वारा मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के करियौत के वार्ड नम्बर 13 निवासी मो इशाक के 26 वर्षीय पुत्र मो अकबर बताया गया. जब बाइक के पीछे बंधा प्लास्टिक को खोलकर देखा तो कोडीन युक्त कुल 24 बोतल कफ सिरप पाया गया. इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मो अकबर द्वारा बताया गया कि ये नेपाल के रास्ते नेपाली शराब एवं गांजा बराबर निकालते रहते है. इस मामले में जिन लोगों का नाम आया है. उन लोगो के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. टीम में डीएसपी सह थाना अध्यक्ष नीतू सिंह, पुनि प्रशांत कुमार राय, पिंटू कुमार, विजय कुमार, चंद्र प्रकाश, साबिर अंसारी, जितेंद्र कुमार, बैजनाथ कुमार राय आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें