रिक्त पदों पर चयन को लेकर साक्षात्कार बोर्ड की हुई बैठक
बैठक में एडीएम राशिद कलीम अंसारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे
सुपौल. जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में वृहद आश्रय गृह अन्तर्गत संचालित बाल गृह (बालक) यूनिट 01 एवं यूनिट 02 के लिए रिक्त पदों पर कर्मियों के चयन के निमित्त पदवार प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं साक्षात्कार के दृष्टिगत साक्षात्कार बोर्ड की बैठक की गयी. उक्त बैठक में एडीएम राशिद कलीम अंसारी, बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार साह, सहायक निदेशक अल्पसंख्य कल्याण अनुराग कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई दिवेश कुमार वर्मा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण आलोक कुमार भारती मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है