जांच के बाद चापाकल के पानी में मिला आयरन, लोगों को नल का जल पीने की सलाह
पंप चालक और संवेदक को पानी टंकी को सुचारू रूप से चलाने को लेकर निर्देश दिया गया
सरायगढ़. पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता विकास कुमार बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर 10, 11, 12 और बीएन कॉलेज भपटियाही में संचालित नल जल योजना के तहत पानी टंकी का जांच किया. अधीक्षण अभियंता ने चांदपीपर पंचायत के सभी वार्डों में लोगों के घर-घर जाकर नल जल योजना के पाइप लाइनों को देखा और नल से पानी चला कर पानी का जांच किया. अधीक्षण अभियंता ने शुद्ध पेयजल के बारे में लोगों से पूछताछ किया. अधीक्षण अभियंता ने लोगों को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से नल जल के पानी को जांच कर दिखाया कि नल जल का पानी शुद्ध पानी है. वहीं फील्ड टेस्ट किट से लोगों के चापाकल का पानी भी टेस्ट कर दिखाया गया. जिसमें चापाकल के पानी से आयरन की मात्रा पाया गया. उन्होंने कहा कि फील्ड टेस्ट किट से जांच किया गया है. जिसमें नल जल के पानी में आयरन नहीं पाया गया. इसके बाद उन्होंने लोगों को पानी टंकी का पानी पीने की सलाह दी. कहा कि टंकी का पानी शुद्ध है. जिससे लोगों का शरीर स्वस्थ रहेगा. अधीक्षण अभियंता ने कहा कि नल जल योजना का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है. कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि पंप चालक और संवेदक को पानी टंकी को सुचारू रूप से चलाने को लेकर निर्देश दिया गया. इस मौके पर जेई अविनाश कुमार, संवेदक के सुपरवाइजर रंजन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं पिपराखुर्द पंचायत में नल जल योजना का जांच पीएचईडी विभाग के एसडीओ पिंकू कुमार मंडल ने किया. एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 05, 06 और 07 का जांच किया और पंप चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है