सड़क निर्माण में अनियमितता, संवेदक व जेई के खिलाफ प्रदर्शन
सड़क निर्माण में अनियमितता
किशनपुर थरबिट्टा से पिरगंज, मौजहा, दुबियाही होते हुए 57.20 को जोड़ने वाली रोड नंबर 06 में मरम्मत कार्य में हो रही अनियमितता को लेकर रविवार को सुकमारपुर वार्ड नंबर 11 के ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर संवेदक एवं जेई के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण रामलोचन यादव, प्रमेश्वरी सुतिहार, दिनेश सुतिहार, राजेंद्र यादव, उमेश सुतिहार, श्रवण सुतिहार, ओमप्रकाश कामत, गंगा सुतिहार आदि ग्रामीणों का कहना था की संवेदक के द्वारा किए जा रहे पीसीसी में प्राक्कलन के अनुसार मटेरियल नहीं दिया जा रहा है. पीसीसी निर्माण कार्य में घटिया सीमेंट के उपयोग के साथ-साथ कम मात्रा में सीमेंट दिया जा रहा है. वहीं प्राक्कलन के अनुसार छह इंच मोटा पीसीसी करना है जिसमें मात्र ऊपरी सतह पर 04 इंच ही पीसीसी ढलाई किया जा रहा है. जिससे यह सड़क बनते ही टूटने के कगार पर हो जाएगा. वहीं पूर्व के बने सड़क पर ही पीसीसी का कार्य किया जा रहा है. जबकि संवेदक को पूर्व के बनाए गए सड़क को तोड़कर फिर नए सड़क का निर्माण किया जाना है. लोगों ने कहा है की इस सड़क निर्माण कार्य का जांच करवाकर प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य करवाया जाये. इस संदर्भ में विभागीय जेई अशोक शर्मा ने बताया की इस प्रकार का शिकायत मेरे पास नहीं आया है. अगर ऐसी बात है तो स्थल जांच कर जो उचित है वह करवाने का कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है