अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में गैस की कालाबाजारी का उठा मुद्दा

सदस्यों ने गैस की ब्लैक मार्केटिंग का भी मुद्दा उठाया

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:42 PM

त्रिवेणीगंज. अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें कई मुद्दों पर बारीकी से चर्चा की गई. सदस्यों ने कहा कि कृषि के लिए कनेक्शन भी दे दिया गया है. लेकिन उक्त खेत में पोल नहीं लगाया गया है. जिससे किसान लंबी दूरी तक तार बिछाकर पटवन करने पर मजबूर है. इस पर एसडीएम ने जेइ को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द खेत तक पोल पहुंचा कर इस समस्याओं को दूर करें. सदस्य प्रवेश प्रवीण कुमार ने कहा कि गैस संचालक निर्धारित शुल्क से ज्यादा रुपये की वसूली कर रहे हैं. सदस्यों ने गैस की ब्लैक मार्केटिंग का भी मुद्दा उठाया. जिस पर एसडीएम ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं. एसडीएम ने गैस सिलेंडर विक्रेताओं द्वारा होम डिलीवरी में तय राशि से अधिक लेने की सूचना पर सख्त दिखे. उन्होंने किसी भी प्रकार की कालाबजारी में पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का सख्त हिदायत दिया. बिजली समेत कई विभाग को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के तहत जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. इसके अलावे कई बिंदुओं पर अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को सुधार के लिए ध्यान आकृष्ट कराया. इस मौके पर त्रिवेणीगंज प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी, छातापुर प्रखंड प्रमुख आशिया देवी, कनीय विद्युत अभियंता राकेश कुमार, एमओ संतोष कुमार, एमओ शुभम कुमार, शमशेर समेत ब्रह्मानंद दीक्षित, भूमि साह, मुन्ना सिंह, डीके यादव, अरुण कुमार उर्फ लल्लू, सोनम कुमारी, रूपेश कुमार, विजय कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version