11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण में हो रही समस्या का मुद्दा उठाया

प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय की देख-रेख में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व सभी विभागों के कर्मी मौजूद थे

सुपौल. मरौना प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख मंजूला देवी की अध्यक्षता में हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय की देख-रेख में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व सभी विभागों के कर्मी मौजूद थे. बैठक के दौरान ललमनियां पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य सिंहेश्वर राम के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में आयुष्मान कार्ड पर चर्चा करते हुए गनौरा मुखिया जितेन्द्र यादव ने कहा कि नवंबर एवं दिसंबर माह से अप्लाय किये गए आयुष्मान कार्ड लोगों को नहीं मिला है. कहा कि गांव के लोगों को गांव में ही आयुष्मान कार्ड मिलना चाहिए. बेलही मुखिया अरुण कुमार ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए नये लोगों का भी नाम नही जुड़ रहा है. उप प्रमुख मो उमर अली, अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष अभिषेक, सरोजबेला पंचायत मुखिया अशोक कुमार ने भी अपने विचार रखे. मनरेगा पर चर्चा करते हुए पीओ सुधांशु शेखर ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण होना है. जिसके लिए 28 तारीख तक जमीन देखना है. इसमें सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग की आवश्यकता है. मार्च 2025 तक खेल मैदान का निर्माण हो जाना है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रसाद यादव ने कहा कि स्कूलों में सोखता का निर्माण होना है. बेलही पंचायत के महेशपुर में जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण विद्यालय निर्माण में बाधा आ रही है. गनौरा मुखिया जितेंद्र यादव ने कहा कि पीरपांति में जमीनदाता का नाम प्रस्ताव में देने के बाद भी नहीं आ रहा है. पंचायत समिति अंजार आलम ने कहा कि कोशी प्रभावित क्षेत्र में झोपड़ी में चल रहे विद्यालय की स्थिति को भी प्रस्ताव में लिया जाय. बैठक में बीपीआरओ कुमार गौरव, सीडीपीओ आरती कुमारी, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अनूप कुमार कामती, भ्रमणशील पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार, जेई आशीष वर्मा, राहुल कुमार, बेचन भंडारी, मुखिया अनिल आनंद, अशोक यादव, अफसाना खातून, सुशीला देवी, धुरनी देवी, मंगली देवी, इंदु देवी, चीना देवी, नीतू देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें