पंचायत समिति कि बैठक में शिक्षा, बाल विकास, जन वितरण, स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर बिंदुवार हुई चर्चा

प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 6:45 PM

छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने किया. शिक्षा विभाग, बाल विकास सहित अन्य विषयों को लेकर बुलाई गई. बैठक में सड़क किनारे अतिक्रमण, राशन वितरण में धांधली, शिक्षा की लचर व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, सरकारी दफ्तरों में बिचौलिया का दखल आदि का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया. सदन में सिर्फ निर्वाचित मुखिया व पंसस की ही उपस्थिति देखी गई. जनप्रतिनिधि के एक भी प्रतिनिधि को सदन में जाने की अनुमति नहीं थी. बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टी की गई और सदन को अवगत कराया गया. तत्पश्चात विधायक प्रतिनिधि केशव कुमार गुड्डू, मुखिया शंभू कुमार सिंह, पंसस राजकुमार सिंह, मनोज साह आदि ने कहा कि बंध्याकरण शिविर के दिन सीएचसी में सभी दवाओं की उपलब्धता के बावजूद मरीजों पर बाहर से दवा मंगवाने का दबाव बनाया जाता है. बाजार के दवा व्यवसायी के गुर्गे पहले तो आशा कार्यकर्ताओं को प्रभाव में ले लेते हैं. फिर परिजनों के बीच नि:शुल्क सरकारी दवा की गुणवत्ता को लेकर भ्रम पैदा कर उसे बाहर से दवा खरीद कर मंगवाया जाता है. मौके पर सीएचसी प्रभारी ने अपना पक्ष रखते हुए सहज व सरल चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के प्रति आश्वस्त किया. कहा कि सीएचसी में सभी प्रकार की दवा उपलब्ध है. बाहर से दवा खरीदने का दबाव बनाने को लेकर उनको कोई शिकायत नहीं मिली. अगले शिविर से इन बातों पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. बैठक में मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू ने प्रावि आदिवासी टोला गोर्रा में शिक्षक व छात्रों की नगण्य उपस्थिति पर चिंता जाहिर करते कार्रवाई की मांग की. कई पंसस व मुखिया ने डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की. कहा कि डीलर लाभुकों के घर-घर जाकर अग्रिम रूप से पॉश मशीन पर अंगूठा ले लिया जाता है. बाद में राशन लेने जाने पर डीलर राशन खत्म हो जाने की बात कहकर लौटा देता है. बीडीओ ने शिकायत की जांच कर संबंधितों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. कई मुखिया ने पंचायत कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की. वहीं भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के मुद्दे पर बीपीआरओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 21 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि शिक्षक की हाजिरी बनाकर गायब रहने की शिकायत में अब कमी आई है. अनुपस्थित शिक्षकों से कोई कारण पृच्छा नहीं होगी और ना ही विभाग को कार्रवाई के लिए लिखेंगे. सीधे तौर पर एक दिन का वेतन स्थगित किया जायेगा. उनके द्वारा बीआरसी से लेकर विद्यालयों का औचक निरीक्षण लगातार किया जा रहा है. शिक्षा व्यवस्था सुधार के लिए सख्त निर्णय लिए जा रहे हैं. कहा कि मध्याह्न भोजन की कमेटी गठित नहीं है. छठ पूजा के बाद इसका गठन कर दिया जायेगा. बीडीओ ने सरकारी दफ्तरों से बिचौलिया प्रथा को खत्म करने तथा रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाने में सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील की. बैठक में उप प्रमुख संजय कुमार यादव, सीओ राकेश कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, बीपीआरओ देश कुमार, बीएओ सुधाकर पांडेय, एमओ संतोष कुमार, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, बीएचएम रवींद्रनाथ शर्मा, छातापुर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, भीमपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version