– जन सुराज समता जनसंवाद कार्यक्रम का पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व डीजी व पूर्व विधायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित नितमाया होटल एंड बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को जन सुराज पार्टी के तत्वावधान में आयोजित जन सुराज समता जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व आईपीएस आरके मिश्रा, पूर्व विधायक राम कुमार यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा फूल-माला, बुके और शॉल से सम्मानित किया गया. जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्रदेव साह की अध्यक्षता व लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार के संचालन में आयोजित जन संवाद को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में राजनीतिक आजादी मिली. लेकिन आजादी के 77 वर्ष बाद भी सामाजिक और आर्थिक आजादी नहीं मिली है. कहा कि आजादी की रौशनी गांव तक नहीं पहुंच पाई है. आज अधिकांश राजनीतिक दलों द्वारा जनता के मूल मुद्दों से ध्यान भटका कर भावनाओं की सौदागिरी, जातीय गोलबंदी, सामाजिक समीकरण व आर्थिक ध्रुवीकरण कर गांधी, डॉ लोहिया, जेपी, डॉ भीमराव अम्बेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे विभूतियों के नामों का उपयोग कर जनता को ठग व गुमराह कर वोट हासिल करने का औजार बना लिया है. कहा कि चुनावी साल में घोषणाओं तथा सौगातों की बरसात होने लगी है. अधिकांश दल जनता में लोक लुभावने रेवड़ी बांटने में लग गए हैं. आज शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, बेरोजगारी की समस्या, बाढ़ सुखाड़ की समस्याएं, किसानों व मजदूरों की फटेहाली, पलायन की समस्याएं, प्रति व्यक्ति आय का कम होना और दिन प्रतिदिन आर्थिक बदहाली बढ़ती जा रही है. गरीबी-अमीरी का अंतर आसमान छूता जा रहा है. कहा कि आम जनता में छटपटाहट है. श्री यादव ने कहा कि समता बिन समाज नहीं, जिसको समता की चाह रही, वह अच्छा इंसान नहीं. इसके लिए जाति से जमात की ओर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. समाजवाद के बिना जन सुराज की कल्पना नहीं हो सकती है. जन सुराज का संकल्प है सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से बिहार में नई व्यवस्था कायम करना चाहते हैं. पूर्व पुलिस महानिरीक्षक आरके मिश्रा, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं पूर्व विधायक राम कुमार यादव ने भी जन सुराज पार्टी के विचार धारा पर विस्तारपूर्वक चर्चा किए. कार्यक्रम में जिला मुख्य संरक्षक कृष्ण कुमार राय, उमा शंकर कामत, प्रो अरुण यादव, नरेश नयन,अभय कुमार सिंह, प्रकाश चंद मेहता,शांति देवी, रविन्द्र चौपाल, अनमोल भारती, लालकृष्ण आडवाणी, उमेश कुशवाहा, सुरजीत कुमार सिंह, रीति झा, मुकेश यादव, तपेश्वर भारती, मीनू कुशवाहा , ब्रजेश कुमार यादव, कलाधर यादव, सुल्ताना प्रवीण, शशि कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, सीमा सिंह, योगेन्द्र यादव आदि ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है