12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर दिये गये कई दिशा-निर्देश

– शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर दिये गये कई दिशा-निर्देश त्रिवेणीागंज. आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार की संध्या थाना परिसर में बीडीओ अभिनव भारती की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूजा समिति से जुड़े लोग, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते बीडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि इस पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण हो और किसी प्रकार के असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने लोगों से दुर्गा पूजा शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की और उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी ना हो, इसके लिए यात्री वाहनों का कैंपस मेला से दूर रखें. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है और जिनके पास पुराना लाइसेंस है, वो अपना लाइसेंस को आवेदन देकर रिनुअल करवा ले और पुराना लाइसेंस थाना में जमा कर दें. कहा कि समिति द्वारा बगैर लाइसेंस के पूजा मनाया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. ऐसा करने वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रतिमा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. साथ ही बताये गये कार्यक्रम के अनुसार प्रतिमा विसर्जन करना होगा. किसी प्रकार का हथियार लेकर घूमना वर्जित रहेगा. सभी पूजा कमेटी में कम से कम दस वालेंटियरों को नियुक्त करने के लिए उसका फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति देना होगा. पूजा कमेटी के लोग देखेंगे कि कहीं बिजली का नंगा तार नहीं हो, पंडाल में अगरबत्ती, दीया जलाने पर निगरानी रखेंगे. जिससे कोई अनहोनी नहीं हो. पंडाल में आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त मात्रा में बालू रखा जाय. मूर्ति विसर्जन तय रूट के अनुसार हो, इसके साथ यह भी ध्यान रखना होगा कि जहां विसर्जन हो रहा है, वहां पानी की गहराई नहीं हो. बैठक में उपमुख्य पार्षद गीता देवी, योगेंद्र यादव, अनिल यादव, कमाल खान, सिकंदर सरदार, मनीष सिंह, मुन्ना यादव, कपलेश्वर यादव, गगन देव मंडल, रामकृष्ण यादव, मुखिया वीरेंद्र साह, सिकन्दर साह, देव नारायण चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें