राष्ट्र की विकास को ले सभी को एक सूत्र में बांधना आवश्यक : प्राचार्य
कौमी एकता दिवस के अवसर पर एएलवाय कॉलेज में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
– कौमी एकता दिवस के अवसर पर एएलवाय कॉलेज में संगोष्ठी का हुआ आयोजन त्रिवेणीगंज. राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के तत्वाधान में मंगलवार को कौमी एकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण दिवस को हम लोग कौमी एकता दिवस के रूप में भी जानते हैं. लोगों के बीच भाईचारे की भावना बरकरार रखने के लिए राष्ट्रीय एकीकरण दिवस महत्वपूर्ण है. कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां विभिन्न धर्म, संप्रदाय, सांस्कृतिक समुदाय के व्यक्ति एक साथ निवास करते हैं. राष्ट्र की विकास के लिए सबों को एक सूत्र में बांधना आवश्यक है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव ने बताया कि राष्ट्रीय एकता के बिना विकसित भारत की संकल्पना संभव नहीं है. हमारे देश में विभिन्न जाति, धर्म, संप्रदाय के लोग निवास करते हैं. साथ ही विभिन्न भाषाएं बोली जाती है. प्राकृतिक दृष्टिकोण से हमारे देश में भी क्षेत्रीय विभिन्नता पाई जाती है. राष्ट्र के विकास के लिए हर एक दृष्टिकोण से भेदभाव किए बगैर सबों को एक सूत्र में बंधना आवश्यक है. एकता के अभाव में हमारा देश पूर्व में गुलामी का शिकार हुआ. अनेकता में एकता का भाव रखते हुए एक सशक्त, उन्नत राष्ट्र का निर्माण करना हम सबों का कर्तव्य है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक आईक्यूएसी समन्वयक प्रो अशोक कुमार, प्रो अरुण कुमार,प्रो सूर्यनारायण यादव, प्रो कमल किशोर यादव, प्रो कुलानंद यादव, प्रो राजकुमार यादव, द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शंभू यादव, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार, निशांत कुमार, प्रिया राज, आकांक्षा, रिया, लवली, शिल्पी ज्योति, अंजली कुमारी, निभा कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, दिव्या कुमारी, रूपम कुमारी, सोनी कुमारी, सपना कुमारी, सजदा खातून, पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सानिया परवीन, नेहा कुमारी, चुनचुन कुमारी तथा अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है