वीर लोरिक जयंती समारोह में राजेंद्र चौधरी संगीत रत्न से विभूषित हुए सारेगामापा फेम जय झा

सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पंचायत स्थित प्रसिद्ध वन देवी दुर्गा स्थान परिसर में रविवार की संध्या वीर लोरिक जयंती समारोह का आयोजन वीर लोरिक जयंती समिति हरदी-अजान-दुर्गा स्थान व ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:58 PM

सुपौल. सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पंचायत स्थित प्रसिद्ध वन देवी दुर्गा स्थान परिसर में रविवार की संध्या वीर लोरिक जयंती समारोह का आयोजन वीर लोरिक जयंती समिति हरदी-अजान-दुर्गा स्थान व ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. समारोह में मुख्य रूप से पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा व कोसी के लाल सारेगामापा फेम जय झा मौजूद थे. कार्यक्रम में वीर लोरिक की गाथाओं पर वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की. जहां वीर लोरिक को लोक देवता की संज्ञा दी गयी. कार्यक्रम के शुरुआती दौर में ही जय झा व संजीव मिश्रा को मिथिला परंपरा के अनुरूप पाग, शॉल व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं आयोजन समिति की ओर से अपने गायकी से मशहूर जय झा को राजेंद्र चौधरी संगीत रत्न से विभूषित किया गया. इस मौके पर जय झा ने कहा कि सारेगामापा के मंच के तीन चार महीने का सफर उन्हें तीन चार साल के बराबर सीखने अनुभव दिया है. उन्होंने लोगों से मिले अपार प्यार के लिए आभार प्रकट किया. कहा कि मां दुर्गा की आशीर्वाद बनी रही तो वह इसी परिसर में एक दिन इलाके के लोगों को अपने गायकी से भरपूर मनोरंजन करायेंगे. इस मौके पर जय झा का एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने जय झा के साथ खूब सेल्फी उतारे. कार्यक्रम में मुन्ना चमन, देवेंद्र प्रसाद यादव, प्रो चंद्र प्रकाश यादव, प्रो आलोक यादव, जितेंद्र कुमार सिंटू, राजाराम कामत, ललटू यादव, किशलय कृष्ण, जयशंकर कामत, राजाराम चौधरी, राजन चमन, सज्जन मुखिया, अशोक सादा, अशोक कुमार झा, तरूण कुमार झा, शैलेश झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version