अतिक्रमण के कारण पिपरा बाजार में लगता है जाम
महावीर चौक एवं सुभाष चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने से जाम जल्द समाप्त नहीं हो पाता है
पिपरा अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या से पिपरा नगर पंचायतवासी जूझ रहे हैं. जिसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ता है. जाम से परेशान लोग बाजार में सामान नहीं खरीद कर बाजार से जल्द घर जाने में भलाई समझते हैं. एनएच 106, एनएच 327ई, पिपरा-चंपानगर पथ एवं पिपरा-सुपौल पथ को स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिससे बाइक, ऑटो, चार पहिया वाहन की कौन कहै पैदल चलना दुभर हो गया है. महावीर चौक एवं सुभाष चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने से जाम जल्द समाप्त नहीं हो पाता है. लोगों ने कहा कि यदि यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होती तो यात्रियों को सुविधा मिलती. जाम से परेशान लोगों ने अतिक्रमण खाली कराने की मांग की है. ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है