इंस्टाग्राम पर जम्मू की महिला को सुपौल के फिरोज से हुई मुलाकात, दोनों ने की शादी
भीमनगर पुलिस की मदद से जम्मू पुलिस ने महिला को किया बरामद
भीमनगर पुलिस की मदद से जम्मू पुलिस ने महिला को किया बरामद
वीरपुर. लगभग डेढ़ माह पूर्व जम्मू कश्मीर के जम्मू जिला क्षेत्र अंतर्गत अखनुल थाना से अपने प्रेमी के सांग फरार हुई महिला को जम्मू पुलिस ने छातापुर थानाक्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 06 से बरामद किया. हालांकि इस पूरे मामले में भीमनगर पुलिस का काफी सहयोग रहा. जानकारी देते हुए जम्मू पुलिस के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र में महिला की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि 40 वर्षीय महिला बीबी मीनू जो 28 जून 2024 से लापता है. दिए गए आवेदन के आलोक में महिला की खोजबीन शुरू की गई. भीमनगर पुलिस की मदद से रविवार को महिला को बरामद कर लिया गया है. जानकारी अनुसार छातापुर थानाक्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 06 निवासी 35 वर्षीय मो फिरोज पिछले सात वर्षों से जम्मू कश्मीर के अखनूर थानाक्षेत्र के सुंगाल गांव में रुई का काम करता था. जहां बीबी मीनू उसके दुकानदार पर आई और दोनों में नजदीकियां बढ़ी. फिर दोनों एक साथ रहने लगे और पिछले डेढ़ माह पूर्व फिरोज बीबी मीनू को अपने घर ले आया था. वहीं बीबी मीनू ने बताया कि मुझे फिरोज से इंस्टाग्राम पर पहली मुलाकात हुई थी. जिसके बाद हमदोनों ने एक दूसरे से प्यार किया और निकाह कर एक साथ रहने रहने लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है