निर्मली. जमीन विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन को लेकर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. सीओ विजय प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सियावर मंडल की उपस्थिति में आयोजित जनता दरबार में अंचल क्षेत्र से कई फरियादी अपने मामले से जुड़े कागजी के साथ उपस्थित हुए. सीओ ने बताया कि पुराने चार मामले थे. जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिनका छोटे-बड़े रैयती मामले है, वो अपने आप से समझौता कर मामले की निपटा लें. ताकि आपस में कोई विवाद नहीं हो. जनता दरबार में मौके पर विमल कुमार साह,सहित जनता दरबार में आए ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है