सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का ललितग्राम तक किया गया विस्तार, लोगों में खुशी

राघोपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:51 PM

राघोपुर. सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (14603/14604) का विस्तार अब सुपौल, राघोपुर होते हुए ललितग्राम तक कर दिया गया है. यह ट्रेन फिलहाल सहरसा से ललितग्राम के बीच स्पेशल ट्रेन (05503/05504) के रूप में 11-11 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है. शुक्रवार को पहली बार यह ट्रेन ललितग्राम से अमृतसर के लिए खुली. जिसका राघोपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने स्वागत किया. लोगों ने ट्रेन के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, स्टेशन अधीक्षक व अन्य रेल कर्मियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर रेलवे सहित स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामैत का आभार प्रकट किया. इस ट्रेन के विस्तार से सुपौल, राघोपुर और ललितग्राम के यात्रियों को सीधे अमृतसर तक जाने की सुविधा मिलेगी. खासकर उत्तर बिहार और सीमांचल के लोगों के लिए यह ट्रेन एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इस ट्रेन को स्थायी रूप से चलाने की मांग की है. मौके पर बैद्यनाथ प्रसाद भगत, उमेश गुप्ता, मयंक गुप्ता, प्रमोद साह, प्रशांत वर्मा, अरुण जयसवाल, प्रिंस, रोहन, दीपक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version