बीपीएससी अभ्यर्थियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की जनसुराज ने की निंदा, कहा जारी रहेगा सत्याग्रह

लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना देश के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:58 PM
an image

सुपौल. जन सुराज पार्टी के जिला मुख्य प्रवक्ता पवन कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटना में पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ हुई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. पवन गुप्ता ने बताया कि प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में उनकी मांगों को लेकर गांधी मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से 02 जनवरी से अनशन पर बैठे थे. 06 जनवरी की सुबह करीब 04 बजे पुलिस ने अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, छात्र और अन्य समर्थकों को बलपूर्वक अनशन स्थल से हटाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना देश के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. जिला प्रवक्ता ने कहा कि जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर 02 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं. बिहार में बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली और अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों के आंदोलन को समर्थन देते हुए पहले 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद में शामिल हुए थे. छात्र संसद में यह निर्णय हुआ कि मार्च निकाला जाए. पुलिस ने छात्रों के मार्च को जेपी गोलंबर पर रोक दिया था. प्रशांत किशोर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल और हजारों छात्रों के साथ इस मार्च का नेतृत्व कर रहे थे. अधिकारियों ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बिहार के मुख्य सचिव से मिलवाने का वादा किया और सभी छात्रों से मार्च को खत्म करने की अपील की. इसके बाद ज्यादातर छात्र वहां से लौट गए. इसके बाद पुलिस ने कायरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए कुछ बचे हुए सैकड़ों छात्र पर लाठियां बरसाई, पानी की बौछार की और उन्हें बेरहमी से पीटा. इस घटना से प्रशांत किशोर बेहद आहत हुए. हालांकि अगले दिन छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के मुख्य सचिव से मुलाकात की और अपनी बातों को रखा. 06 जनवरी के अहले सुबह करीब 4 बजे प्रशांत किशोर समेत सभी अनशनकारियों को पुलिस जबरन उठाकर ले गई. गिरफ्तार कर उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर दिया. प्रशांत किशोर को पुलिस 5 घंटे से अधिक एंबुलेंस और फिर अन्य वाहन में पटना और उसके आसपास के इलाके में घुमाती रही. फिर उन्हें कोर्ट लेकर गई, जहां से उन्हें जमानत मिल गया. 07 जनवरी की सुबह प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. इस मौके पर जनसुराज महिला अध्यक्ष डॉ नीलम सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी डॉ अमन कुमार, राज्य अभियान समिति सदस्य दीपक मंडल, प्रदेश युवा कार्यकारिणी सदस्य विक्रान्त कुमार, प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य सह सुपौल अनुमंडल अध्यक्ष मीनू कुशवाहा, सीमा सिंह, सुल्ताना प्रवीण, अभय कुमार सिंह मुन्ना उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version