आम बगीचा में जेसीबी ड्राईवर का मिला शव

आम बगीचा में जेसीबी ड्राईवर का मिला शव

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:53 PM

आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रर्शन, जांच में जुटी पुलिस

राघोपुर

थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 स्थित एक आम बागान में शनिवार की सुबह एक लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के धरहरा वार्ड नंबर 8 निवासी बैद्यनाथ साह उर्फ पूनम साह के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार साह के रूप में किया गया. घटना की सूचना पर जैसे ही परिजन आम बागान के पास पहुंचे, परिजनों में चीख पुकार मच गयी. इसी बीच लोगों की सूचना पर राघोपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. लेकिन घटना से आक्रोशित परिजन शव को लेकर गणपतगंज बाजार पहुंच गए, जहां करीब एक घंटे तक एनएच 106 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि बाद में राघोपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

घटना की जानकारी देते मृतक के पिता बैद्यनाथ साह ने बताया कि मृतक सोनू सुपौल पिपरा के बीच बन रहे रेलवे लाईन में राघोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी अमरेंद्र यादव का जेसीबी चलाता था. बताया कि अक्सर सोनू उधर ही रहता था, 10-12 दिन पर घर आया करता था. इधर, करीब दो-तीन दिन पहले जेसीबी खराब हो गया था, जिसे ठीक करवाने के लिए वह राघोपुर आया हुआ था. शुक्रवार की रात्रि सोनू ने अपने घर फोन कर बताया कि वह रात में घर नहीं आ पाएगा. वह रात में अमरेंद्र यादव के पेवर ब्लॉक प्लांट पर ही सो जाएगा. लेकिन शनिवार की सुबह करीब पांच बजे अमरेंद्र यादव ने उनलोगों को बताया कि सोनू शराब पीकर आम बागान में सोया हुआ है. लेकिन जब वे लोग आम बागान पहुंचे तो देखा कि सोनू मृत अवस्था में आम बागान में जमीन पर पड़ा हुआ था. उसके कान के पास से खून जा रहा था तथा गले पर जख्म का निशान मौजूद था.

वहीं जेसीबी मालिक अमरेंद्र यादव ने बताया कि सोनू थुमहा, पिपरा के पास ही निर्माणाधीन रेलवे लाइन में उनका जेसीबी मशीन चलाता था. करीब दो दिन पूर्व जेसीबी मशीन खराब हो गया था. जिसे लेकर वह इंजीनियर के साथ उनके घर आया हुआ था. बताया कि शुक्रवार की रात्रि वह खाना खाकर कहीं चला गया. जिसे सुबह आम बागान में पाया गया.

वहीं घटना की सूचना पर डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जानकारी लिया. जिसके बाद उन्होंने डॉग स्क्वायड, एसएफएल आदि टीमों को बुलाकर अनुसंधान शुरू करवा दिया. इस संबंध में डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है. डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर अनुसंधान में जुट गई है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version