अति पिछड़ा जन संवाद सह कर्पूरी रथ कार्यक्रम को ले जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

विकासात्मक कार्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:41 PM

सरायगढ़ जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के भपटियाही स्थित आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन मंडल ने की. बैठक को संबोधित करते हुए निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि आगामी 18 जनवरी को अति पिछड़ा जनसंवाद यात्रा सह कर्पूरी रथ का कार्यक्रम रखा गया है. बताया कि कर्पूरी रथ 18 जनवरी को 10 बजे सुबह स्थानीय बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही परिसर में पहुंचेंगी. जहां जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा. विधायक ने इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील की. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद मंडल, सूर्य नारायण मेहता, विजय कुमार यादव, शिव राम यादव, ज्ञानदेव मेहता, फरमुद आलम, बीरेंद्र मंडल, शिव नंदन मुखिया, कपलेश्वर साह, सुभाष कामत, सीताराम शर्मा, बेचन मंडल, उमेश मंडल, सुखदेव पंडित, बलदेव मंडल, अरविंद कामत, प्रमोद यादव सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version