कर्पूरी रथ का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन मंडल ने की
– जनसंवाद कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर के विचार और सीएम नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्यों को रखा गया लोगों के सामने कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निर्मली बाजार स्थित भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को कर्पूरी रथ यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन मंडल ने की. कर्पूरी रथ पहुंचने के बाद जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य कर्पूरी ठाकुर के विचारों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 सालों में जो काम किया है, उसको लोगों के सामने रखना है. कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोग विकास से बहुत दूर थे. उन्हें मुख्य धारा में लाकर नीतीश कुमार ने सम्मान दिया. कहा कि वर्ष 2005 से पहले सूबे में सूर्यास्त के बाद घर से निकलने में लोग डरते थे. कानून व्यवस्था बदहाल थी. बदमाशों को कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था. पहले बिहार का बजट केवल 27 करोड़ होता था, लेकिन जब से बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार के हाथ में बागडोर दी, तब से सभी वर्गों के लिए विकास किया जा रहा है. बिहार का बजट दो लाख 72 हजार करोड़ रुपये हो गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं ने अपील की कि वर्ष 2025 में सीएम नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. ताकि अधूरे कार्यों को पूरा कर बिहार राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जा सके. कहा कि देश का पहला राज्य बिहार है, जहां 30 हजार बेटियों को पुलिस सेवा में भर्ती की गयी है. सीएम नीतीश कुमार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. बेटियां घर में चूल्हा फूंकने तक सीमीत नहीं हैं. बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर कई दफ्तरों में ऊंचे ओहदों पर कार्यरत हैं. वर्ष 2010 के बाद एक करोड़ 30 लाख महिलाएं जीविका से जुड़कर आत्मर्निभर बनी हैं. कर्पूरी ठाकुर के सपनों को सरकार किया सीएम नीतीश कुमार : विधायक विधायक रामविलास कामत ने कहा कि भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. कहा कि अति पिछड़ों का सही मायने में विकास नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ है. पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज के लिए किए गए कार्यों के लिए हम सभी उनका ऋणी है. समय आ गया है कि अब हमलोग एकजुटता के साथ उनके लिए खड़े रहे. इस मौके पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर, मोहन राजभर, जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, जगदीश यादव, भगवान चौधरी, हरिनंदन मंडल, शशिभूषण मंडल, बलराम मंडल, निर्धन पासवान, दिलीप यादव, उपेंद्र मंडल, रमेश ठाकुर, संजय मंडल, प्रियंका यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है