19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात को गांधी मैदान में जुटेंगे जदयू कार्यकर्ता

जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

– जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक सुपौल. जदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बुधवार को सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों की एक बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी सात दिसंबर को गांधी मैदान में पार्टी के जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. जद यू महासचिव ओम प्रकाश यादव ने बताया की विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रदेश जदयू द्वारा निर्देशित 07 दिसंबर को सुपौल के गांधी मैदान में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव होंगे. साथ में पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर, सांसद आलोक कुमार, सांसद दिलेश्वर कामैत, पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा एवं श्वेता विश्वास उपस्थित रहेंगी. जद यू महासचिव ने बताया की सम्मेलन में सुपौल जिला दस 10 हजार पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे. बैठक में अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश प्रसाद यादव, मो खुर्शीद आलम, ललिता जायसवाल, किशन मंडल, कमल प्रसाद यादव, अजय कुमार, कमाल खान, अमरदेव कामत, उपेंद्र मंडल, जयप्रकाश जया, दिलीप यादव, सूर्य नारायण मेहता, नथुनी मंडल, प्रमोद कुमार मंडल, प्रियंका कुमारी, चांदनी पासवान, ओम प्रकाश कामत, ऋषभ कुमार, सदानंद पासवान, बलराम चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें