24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका आस्था समिति पिपराखुर्द का वार्षिक आम सभा संपन्न

जीविका आस्था समिति पिपराखुर्द का वार्षिक आम सभा संपन्न

सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के जीविका आस्था समिति पिपराखुर्द में सोमवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इस आम सभा में सैकड़ों जीविका दीदियां उपस्थित हुई. आम सभा की अध्यक्षता सुमित्रा दीदी ने की. आयोजित आम सभा में प्रखंड क्षेत्र के जीविका दीदियों विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गयी. सुमित्रा दीदी ने कहा कि पिछले वर्ष सीएलएफ ने कुल 35 लाख 74 हजार 438 रुपए का वार्षिक आय अर्जित किया गया. कुल व्यय की राशि 25 लाख 31 हजार 491 रुपए है. और समिति का शुद्ध लाभ 10 लाख 42 हजार 947 प्राप्त हुआ है. संकुल ने इस सभा में आगामी वर्ष की कार्ययोजना अनुमोदित किया गया. कहा कि आस्था समिति का वार्षिक आम सभा कराना अनिवार्य है. जीविका दीदियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है. ताकि क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके. इस सभा में डीपीएम जीविका विजय कुमार साहनी, बीपीएम मृत्युंजय कुंवर, प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अजहर हसन, क्षेत्रिय समन्वयक, ममता कुमारी, सामुदायिक तृप्ति प्रिया, कंचन कुमारी, उषा कुमारी, गीता कुमारी, एमबीके प्रमोद कुमार, रमेश कुमार, बसंत कुमार, सीएफ हरी नारायण, नरेश कुमार, बीके अरविंद कुमार, सिंटू कुमार, मनोज कुमार, दीपा कुमारी, रामभजन यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें