11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये जीविका दीदी व कैडर

हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले विकास का कार्य बाधित हो गया

प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के जीविका दीदी व कैडरों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को मार्च पास्ट निकालते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. जीविका दीदी कैडरों के हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले विकास का कार्य बाधित हो गया. दर्जनों की संख्या में जीविका दीदी व कैडरों ने मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर ठाकुरवाड़ी से बैनर पोस्टर के साथ पूरे बाजार का भ्रमण कर प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. जीविका कैडरों ने बताया कि संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय हमलोगों के लिए काला कानून के बराबर है. सभी कैडर एवं दीदियों को इस कानून के अनुसार कर्जदार बना दिया है. जीविका दीदी खुद के कर्ज के मकड़जाल में फंसी हुई है तो वह कैडरों का मानदेय भुगतान कहां से करेगी. 10 सूत्री मांगों के अनुसार कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर रोक लगाने के साथ सभी कैडरों को नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र निर्गत हो, मानदेय 25000 के साथ नियमित हो, काम से हटाने की धमकी देने वालो पर कानूनी कार्रवाई हो, क्षेत्र भ्रमण भत्ता कम से कम 3000 हो, पांच साल पुराने जीविका दीदियों का ऋण माफ हो, सभी को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों का विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश, 2 लाख का मेडिक्लेम, 5 लाख का हेल्थ क्लेम के अलावे अन्य मांग है. मौके पर संतोष कुमार सुमन, मोहन कुमार, रंजीत कुमार दास, मनीष कुमार मेहता, अरुण कुमार, मनीष कुमार मंडल, केशरी दास, जयप्रकाश कामेत, अरविंद कामेत, दिनेश रजक, संतोष राम, रमन किशोर झा, मुनेश शर्मा, संजना कुमारी, ममता, पिंकी, बिजली, सोनम रानी, बेबी, आरती आनंद, किरण, रेणु, रोशन, गजाला खातून, ऋषिदेवी, सोनी, पूनम, डोली, नेहा, सरस्वती, मीरा, रेखा सहित सभी कैडर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें