Loading election data...

दो हजार में दम नहीं-18 हजार से कम नहीं

अपनी मांगों को लेकर जीविका दीदियों व कैडरों ने डगमारा स्थित दिनकर महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:08 PM

मानदेय की मांग को लेकर जीविका दीदी व कैडरों ने सीएलएफ कार्यालय में की तालाबंदी कुनौली. अपनी मांगों को लेकर जीविका दीदियों व कैडरों ने डगमारा स्थित दिनकर महिला जीविका संकुल स्तरीय संघ कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. तालाबंदी के दौरान जीविका दीदी व कैडरों ने बताया कि सरकार जीविका दीदियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है. जीविका दीदी व कैडरों के मानदेय भुगतान बिल्कुल बंधुआ मजदूर जैसी है. बताया कि अपने जीवन का अमूल्य समय जीविका के कार्यों में बीतता रहा है. जिसका सरकार की नजर में कोई मूल्य नहीं है. चिलचिलाती धूप, कड़ाके की ठंड व मूसलाधार बारिश में सभी जीविका दीदी व कैडर कर्त्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करती है. लेकिन सरकार मानदेय व अन्य मूलभूत सुविधाओं के प्रति चुप्पी साधे है. दीदी व कैडरों ने बताया कि दो हजार में दम नहीं-18 हजार से कम नहीं. कहा कि कैडरों को अल्प मानदेय की राशि से भी कम राशि का भुगतान कर शोषण करती रही है. बताया कि सरकार द्वारा जीविका दीदी व कैडरों का शोषण शोभनीय नहीं है. कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर ज्योति कुमारी, फूल कुमारी देवी, उमा देवी, सोनी कुमारी, विनीता कुमारी, दामोदर मंडल, धीरज कुमार, दिनेश कुमार, जयराम मेहता, संजीत कुमार सहित अन्य जीविका दीदी व कैडर मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version