दीदी की रसोई में आपस में भिड़ी जीविका दीदी, एक पक्ष की दीदी पहुंची थाने

एक पक्ष की संगीता दीदी एवं अन्य एक जीविका दीदी सदर थाना पहुंच गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:17 PM

सुपौल. दीदी की रसोई से कार्यमुक्त जीविका दीदी पुन: मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में संचालित जीविका दीदी की रसोई में काम करने पहुंच गयी. जिसके बाद पूर्व से मौजूद जीविका दीदी के साथ उनकी कहासुनी हो गयी. जो मारपीट में तब्दील हो गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को समझा-बुझा का शांत किया गया. एक पक्ष की संगीता दीदी एवं अन्य एक जीविका दीदी सदर थाना पहुंच गयी. संगीता ने बताया कि मंगलवार की दोपहर डोली, शबनम, रूबी जीविका दीदी रसोई में जबरन काम करने पहुंची. जहां उन्हें मना करने पर वे लोग मारपीट करने लगी. संगीता ने बताया कि बीते एक माह से पांच दीदी की मदद से जीविका दीदी की रसोई का काम संचालित किया जा रहा है. कहा कि पूर्व में इन लोगों के ऊपर पैसे के हेराफेरी करने को लेकर इन्हें काम से हटा दिया गया था. मंगलवार को विभाग के अधिकारी भी दीदी की रसोई पहुंची थी. जहां उनलोगों द्वारा समझाया गया. अधिकारियों के जाते ही उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

दूसरे पक्ष की डोली कुमारी ने बताया कि उन्हें डीपीएम ने मौखिक रूप से हटाया था. कहा कि सीएलएफ द्वारा पुन: काम करने का आदेश मिला था. जिसके बाद जीविका की रसोई काम करने के लिए पहुंची. बताया कि वे इस रसोई में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे ही वहां पहुंचे. तभी एक लड़का जिसको हमारे जगह पर रखा गया था, वह मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने लगा. डोली ने बताया कि वे रूबी और कुंदन ने उन्हें रिकॉर्डिंग करने से रोका. तभी लड़का के हाथ से मोबाइल छीन कर रिकॉर्डिंग को डिलीट कर दिया. जिस पर संगीता उसके पास पहुंच कर मोबाइल छीनने लगी. कहा कि इस दौरान भद्दी-भद्दी गाली देने लगी. इस दौरान जो भी हुआ, वह सीसीटीवी में कैद है. बताया कि किसने क्या किया, वह सीसीटीवी देखने से सही-सही पता चल जायेगा. इधर डोली से विगत दिनों डीपीएम द्वारा हटाये जाने की बात पूछने पर बताया कि हम सीएलएफ से परीक्षा देकर पास करके आये हैं. इस सेंटर का कर्ता-धर्ता सीएलएफ है. हमलोगों को सीएलएफ ने बहाल किया है. डीपीएम सीनियर अधिकारी है. इसलिए उनका सम्मान रखने के लिए यहां आना छोड़ दिया था. पुन: सीएलएफ द्वारा काम करने का आदेश मिला, जिसके बाद काम पर लौटे. अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद ने बताया कि आये दिन जीविका दीदी रसोई में आपस में मारपीट की घटना होती रहती है. इसकी सूचना संबंधित विभाग के डीपीएम को दे दी गयी है. जीविका दीदीयों को रात्रि में अस्पताल में रह रहे मरीजों को खाना देने की बात कही. खाना नहीं देने पर जीविका दीदी कर्मियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी

कहते हैं डीपीएम

इस बाबत विजय कुमार साहनी ने बताया कि सदर अस्पताल में संचालित दीदी की रसोई में सीएलएफ कर्मी डॉली व अन्य अनाधिकृत रूप से मंगलवार को पहुंच कर स्टॉक व काउंटर का संचालन करने लगी. दीदी रसोई की अध्यक्ष संगीता एवं अन्य के साथ झड़प भी किया. स्टॉक रूम में तोड़फोड़ भी किया. जिसकी सूचना वरीय अधिकारी एवं राज्य कार्यालय को दे दी गयी है. बताया कि पूर्व में डोली, कुंदन एवं राजीव पर रुपये का हेराफेरी का आरोप सिद्ध हुआ था. जिसके बाद इनलोगों को संगठन द्वारा निर्णय लेकर कार्य से मुक्त कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version