कटैया-निर्मली. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे चुनावी पारा चढ़ने लगा है. लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में जीविका दीदियां रात दिन एक कर जुटी हुई हैं. मालूम हो कि सुपौल में 07 मई को मतदान होना है. जिसके लिए दीनापट्टी पंचायत में मतदाताओं को जागरूक करने में जीविका दीदियां लगी हुई हैं. शपथ, रैली, डोर-टू-डोर कैंपेन, साइकिल रैली आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दीदियों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में जुटी हैं. एक मुहिम के रूप में इसे लेते हुए जीविका दीदियां दिन-रात प्रयास कर रही हैं. लक्ष्य एक ही है लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना. इस कार्य में जीविका कर्मी अहम भूमिका निभा रही हैं. जीविका दीदियों ने बताया कि जिन बूथों पर पिछली लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा था. उन बूथों पर खास ध्यान देकर वहां के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि हम लोगों के इस प्रयास का सकारात्मक नतीजा निकलेगा और जिले में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. इस कार्यक्रम के दौरान दीनापट्टी सीएम कल्याणी कुमारी सहित दर्जनों जीविका ग्रुप की दीदियां उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है