मतदाताओं को निरंतर जागरूक करें जीविका मित्र : डीएम

जीविका दीदी पहले अपना वोट डालेंगे, उसके बाद अपने क्षेत्र के सभी घरों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 6:49 PM

सुपौल. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सुपौल में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के लिए जीविका के कर्मियों एवं कैडर के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक उपस्थित हुए. बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल जीविका मित्र को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को निरंतर जागरूक करने की जिम्मेवारी जीविका मित्र की है. इसके लिए उनको हर बूथ से टैग कर मतदान के दिन सुबह 06 बजे से शाम के 06 बजे तक मतदाताओं को जागरूक कर घर से बूथ तक पहुंचना है. जिलाधिकारी ने इस चुनाव में 10 प्रतिशत अधिक मतदान का लक्ष्य रखते हुए जीविका दीदियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. कहा कि जीविका दीदी पहले अपना वोट डालेंगे, उसके बाद अपने क्षेत्र के सभी घरों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. कहा कि 85 प्रतिशत मतदाता घर पर रहते हैं, वहीं इस बार 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. कहा कि 10 विभागों के कर्मियों के अलग-अलग समूह बना कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. डीएम ने कहा कि जीविका दीदी मतदान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है. कहा कि मतदान केंद्र पर हीट वेव से बचाव को लेकर सारी सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेंगे. उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं को लाना जीविका मित्र और जीविका कर्मियों की है. इसके लिए जीविका अच्छे से काम कर रही है. जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने बैठक में बताया कि उन्होंने जीविका मित्र को बूथ के साथ टैग कर दिया गया है, जो लगातार गृह भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक कर रही है. इसके साथ ही कम मत प्रतिशत वाले बूथ के आस-पास लगातार बैठक कर संपर्क किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. बैठक में सुपौल सदर और पिपरा प्रखंड की जीविका मित्र शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version