वीरपुर.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 08 में मंगलवार को चोरों ने एक घर सोना-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली. जानकारी अनुसार वार्ड संख्या 08 निवासी 27 वर्षीय सितेंद्र कुमार के घर में मंगलवार की सुबह करीब चार बजे चोरों ने घर में घुसकर चोरी की. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित ने कहा उसके घर से दो बक्सा में रखे करीब 1.25 लाख के जेवर जेवरात सहित 53 हजार 07 सौ रुपये नकदी की चोरी हुई है. बताया कि घटना के बाद थाना में आवेदन भी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है