सुपौल.
सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव के दो अलग-अलग वार्ड में अज्ञात चोरों ने दो घरों में रखे सोने के आभूषण सहित नकदी की चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, एक घर में गृहस्वामी की नींद खुलने पर चोर जूता-चप्पल छोड़ कर भाग गये. इस मामले में सदर थाने की पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर तहकीकात में जुटी है. सुपौल सदर थाना अंतर्गत सुखपुर गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी प्रभाकांत झा की पुत्री श्वेता झा बताती है कि बुधवार की रात करीब 10:30 बजे वह खाना खाकर अपने कमरे में सोयी हुई थी. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़ घर में घुस गए और घर में रखे जेवरात की पोटली को लेकर भाग निकले. नींद खुली तो घर के लोगों को जगाया, उससे पहले चोर उनके सोने के बने आभूषण अंगूठी, कान का झुमका, मंगलसूत्र, चांदी का पायल की चोरी कर ली. उनका कहना है कि सोने चांदी के बने आभूषण की कीमत करीब दो ढाई लाख रुपये है. वहीं, वार्ड नंबर 11 निवासी सुभाष झा ने बताया कि अज्ञात चोर उनके चाचा शैलेश कुमार झा के सूने घर का ताला तोड़ कर घुस गए और फिर छत होकर उनके घर के तरफ कूदने की फिराक में थे. लेकिन रात ज्यादा गर्मी होने की वजह से वह छत पर टहल रहा था. जिस दौरान चोर उसे देख कर भाग निकले. इसी दौरान सुबह उनका जूता और चप्पल भी उसके चाचा के मकान पर पड़ा हुआ मिला. इसके अलावे वार्ड नंबर 13 निवासी संगम कुमार ने बताया कि वह घर में सोया था. सुबह जगने पर मां बोली कि बाहर से कुंडी लगा हुआ है. छत पर जाकर देखा तो गोदरेज का ताला खुला और सारे जेवरात गायब थे. उन्होंने बताया कि बीते 06 मार्च को ही उसकी शादी हुई थी. उसकी पत्नी को करीब 11 लाख का जेवर शादी में उपहार स्वरूप मिला था. 07 हजार रुपये नकदी भी गोदरेज में था. सभी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार व अंचल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार दलबल के साथ पहुंचे. थानाध्यक्ष ने कहा कि डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. चोर ने तीन घर को निशाना बनाया. जिसमें एक असफल रहा. जबकि दो घरों में चोरी मामले में हर बिंदुओं पर तहकीकात की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है