19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का ताला तोड़ एक लाख नकदी सहित सात लाख के जेवर की चोरी

दरभंगा से डॉग स्क्वायड की टीम स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है

– शादी समारोह में सुखपुर गयी थी पीड़िता, छानबीन में जुटी पुलिस – घर से 400 मीटर दूर खेत में टूटा पड़ा मिला गोदरेजसुपौल. लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरूआरी वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार की रात स्व अमर कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह के सुने घर को चोरों ने निशाना बनाया. शनिवार की सुबह पड़ोसी ने देखा कि मेन गेट खुला हुआ है. जिसके बाद अंदर गया तो देखा कि घर का भी ताला टूटा हुआ था और गोदरेज भी घर में नही था, जिसके बाद लोगों ने घर से करीब 400 मीटर दूर खेत में गोदरेज खुला देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने गृहस्वामी सहित लौकहा थाना को दी. चोरी की घटाना की सूचना मिलते ही लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए. चोरों ने घर के गेट का ताला तोड़कर घर में रखे ट्रंक से नकदी सहित कीमती कपड़ा ले लिया. साथ ही गोदरेज उठाकर घर से करीब 400 मीटर दूर खेत में ले गये. जहां गोदरेज को तोड़कर चोरों ने जेवरात सहित कीमती सामान लेकर चले गये. गृहस्वामी पूजा सिंह ने बताया कि वे अपने दोनों बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी में सुखपुर गई हुई थी. बताया कि शनिवार को सुबह वे अपने घर वापस लौट कर आती, लेकिन शुक्रवार की रात को ही चोरों ने घर में रखे सारा सामान चोरी कर ली. पूजा सिंह ने बताया कि चोरों ने ट्रंक में रखे एक लाख रुपये सहित गोदरेज में रखे करीब सात लाख के जेवरात सहित कीमती सामान की चोरी कर ली. बताया कि गोदरेज में सोने का हार, 04 सोने की चूड़ी, बाली, दो सोने का चैन, टॉप्स, अंगूठी, मंगलसूत्र सहित कीमती सामान था.

बच्चों की पढ़ाई के लिए रखा था एक लाख रुपये

पीड़िता पूजा सिंह ने कहा कि बच्चों के पढ़ाई के लिए घर में रखे ट्रंक में एक लाख रुपये रखा था. चोरी की घटना से गृहस्वामी काफी आहत थी. बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उनके पति पिंटू सिंह का निधन हो गया था. एक वर्ष पूर्व ससुर रामप्रताप सिंह का भी निधन हो गया. जिसके बाद दो बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती थी. चोरी की घटना के सूचना बाद डीआईयू की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. वहीं दरभंगा से डॉग स्क्वायड की टीम स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

लगातार हो रही चोरी से दहशत में हैं लोग

लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरूआरी पूरब में हो रहे लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है. वही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी है. लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 11 में पिछले दो माह के अंदर यह तीसरी चोरी की बड़ी घटना है. लेकिन आज तक पुलिस एक भी घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है. लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बरुआरी वार्ड नंबर 11 में एक सुने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें