पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकाला विरोध मार्च

सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:53 PM

सुपौल. पूर्णिया में एक अखबार के फोटोग्राफर नीलांबर यादव और छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश कुमार की नृशंस हत्या को लेकर सुपौल में पत्रकारों ने शहर के महावीर चौक से कैंडल मार्च निकाल कर स्थानीय गांधी मैदान तक शांतिपूर्ण विरोध जताया. इसके बाद पत्रकारों ने गांधी मैदान स्थित दुर्गा स्थान कैंपस में दोनों मृत पत्रकार के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उसके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. इसके बाद पत्रकारों ने सरकार से मांग करते हुए कहा अविलंब पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. पीड़ित परिवार के परिजनों को 50 लाख की मुआवजा व पीड़ित परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने एवं दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की है. वहीं सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की है. इस मौके पर पत्रकार भरत झा, प्रिय रंजन सिंह, सुनील यादव, शिव शंकर पीयूष, विकास चौधरी, कुणाल कुमार, आशु राजा, सनोज कुमार, अरमान कुमार, ईद मोहम्मद, अख्तरुल इस्लाम, चंदन कुमार, राजीव रंजन सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version